Surprise Me!

PM Modi की पांच देशों की यात्रा को लेकर क्या बोले Sudhanshu Trivedi | BRICS | वनइंडिया हिंदी

2025-07-10 29 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों के दौरे पर थे, पांच देशों के दौरे के बाद पीएम मोदी (PM Modi) स्वदेश लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की 5 देशों की यात्रा (5-nation visit)को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ( BJP National Spokesperson) डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (Dr.Sudhanshu Trivedi) ने बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री (PM Modi)की 5 देशों की सफल यात्रा के बाद, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि इन यात्राओं से तीन मुख्य बातें सामने आई हैं । पहला प्रधानमंत्री (PM Modi) ने ब्रिक्स (BRICS) में आतंकवाद (terrorism) के मुद्दे को स्पष्ट और स्पष्ट रूप से स्थापित किया है। प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि आतंक के अपराधियों और आतंक के पीड़ितों की बराबरी नहीं की जा सकती। यह हमारी कूटनीतिक सफलता थी। इसके अलावा, घाना (Ghana)और नामीबिया (Namibia) जैसे देश, जो धातुओं और खनिजों से समृद्ध हैं, वहाँ भारत ने एक समझौता किया है, जो भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। यह आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है सुधांशु त्रिवेदी (Dr.Sudhanshu Trivedi)ने कहा कि इन देशों में प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति और बक्सर (Buxar) से त्रिनिदाद (Trinidad) और टोबैगो (Tobago) के प्रधानमंत्री का होना, भारत के भावनात्मक और सामाजिक जुड़ाव को एक नए आयाम पर ले गया है। इस तरह से रणनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से, प्रधानमंत्री (PM Modi) की ये यात्रा बेहद महत्वपूर्ण रही हैं।पीएम मोदी (PM Modi) का दौरा दो जुलाई को घाना के साथ शुरू हुआ था., घाना के बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और फिर नामीबिया गए थे। इस दौरान पांच में से चार देशों ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्माम से नवाजा। <br /> <br />#pmmodi5nationvisit #pmmodi5nationtour #whyispmmodivisiting5nations #modifivenationvisit #pmmodiinternationalvisit #modicaribbeannationvisit #kamlapersadbissessar

Buy Now on CodeCanyon